(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today : जालौन नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध गांजा के साथ युवक को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस ने करीब एक किग्रा गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय है। लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। शुक्रवार की रात कोतवाल विमलेश कुमार, एसआई रमेशचंद्र देवनगर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग दौरान उन्होंने काशीनाथ निवासी उमेशचंद्र उर्फ पिंटू को रोककर जब उसके थैले की तलाशी ली तो पुलिस ने उसमें लगभग एक किग्रा गांजा बरामद किया।
कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वह पूर्व में भी एसडीपीएस के मामले में पकड़ा जा चुका है।