ग्रामीणांचल के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर डीएम ने दिये निर्देश
(ब्यूरो रिपोर्ट )
Orai / jalaun news today । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा संयुक्त रुप से इंग्लिश मीडियम कन्या प्राइमरी स्कूल बूथ संख्या 256 व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूथ संख्या 257 सरावन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं जैसे विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय, रैम्प एवं साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी व आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लोक सभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बन्ध में भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौजूद ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए कहा कि यहां के मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करें साथ ही ऐसे लोग जो गांव से अन्य जनपदों या राज्यों में रोजी रोजगार हेतु बाहर गये है उन सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान के दिन बुलाकर अवश्य मतदान करायें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कमर्चारीगण आदि उपस्थित रहे।