Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Jalaun news: नगर भृमण करते हुए बाराही देवी मेला मैदान पहुंचेगी रामबारात,, रावण वध लीला का होगा मंचन,,पढ़िये और क्या होगा

Jalaun news: Rambaraat will reach Barahi Devi fair ground while roaming around the city, Ravana killing leela will be staged, read what else will happen

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । रामलीला महोत्सव 2023 में मंगलवार को रावण-वध एवं रावण-दहन की लीला का मंचन कोतवाली के पीछे श्रीबाराहीं देवी मेला मैदान में किया जाएगा। इससे पूर्व रामलीला मैदान से दोपहर ढाई बजे राम बारात नगर भ्रमण करती हुई श्रीबराहीं देवी मेला मैदान पर पहुंचेगी। दशहरा मेला व रावण वध के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर दशहरा मेला समिति द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार प्रदूषण मुक्त व इलैक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का प्रदर्शन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष गौरव गुर्जर ने बताया कि दशहरा मेला का आयोजन इस वर्ष भव्य एवं आकर्षक तरीके से किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार रावण दहन एवं आतिशबाजी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर उपस्थित होंगे। समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिससे कार्यक्रम में कोई व्यवधान न आए। मंगलवार को रामलीला मैदान से दोपहर ढाई बजे राम बारात नगर भ्रमण करती हुई श्रीबराहीं देवी मेला मैदान पर पहुंचेगी। जहां रावण वध की लीला का मंचन किया जाएगा। रावण वध के बाद जालौन की प्रसिद्ध आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें चेन्नई के शिवाकाशी से मंगाई गई प्रदूषण मुक्त व इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी का प्रदर्शन कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उधर, दशहरा समिति के महामंत्री राजीव मिश्रा व नितिन मित्तल ने बताया कि इस वर्ष रावण के पुतले के दहन में आतिशबाजी से बनने वाले टावर व राजमहल की छवियां आकर्षण के केंद्र में रहेंगी।

For advertisement : 9415795867

Leave a Comment