Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हुई जालौन पुलिस,, फ्लैगमार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास,, मतदान के लिए किया जागरूक

Jalaun police alerted about Lok Sabha elections, made people feel safe by doing flag march, made people aware about voting

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में मंगलवार को स्थानीय पुलिस व आई टी वी पी फोर्स ने लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न के लिए नगर व सालाबाद की मुख्य सड़कों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को निडर होकर मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया तथा सुरक्षित होने का एहसास कराया।

सी ओ रामसिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने संयुक्त फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली परिसर से की गई। जो कि काली माता मंदिर के सामने से तहसील रोड होते हुए जल संस्थान के सामने सब्जी मंडी पहुंचा। इसके बाद चौकी के सामने से छोटी माता मंदिर होते हुए नगर पालिका स्कूल के आगे से मुरलीमनोहर होते हुए तकिया मस्जिद होते हुए झंडा चौराहे पर पहुंचा तथा चौकी पर आकर खत्म हुआ।इसके साथ ही संवेदनशील गांव सालाबाद की गलियों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जनता को आश्वस्त किया कि वह निर्भय होकर अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के पर्व मतदान में हिस्सा लें तथा वोट जरूर डालें। उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। अराजकता व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस मौके कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार, इस्पेक्टर क्राइम जगदम्बा प्रसाद, रमेश सिंह, गोविन्द सक्सेना, अमर सिंह समेत कोतवाली व चौकी का पुलिस स्टाफ सम्मलित था।

Leave a Comment