Jalaun news today । जालौन नगर क्षेत्र में हार जीत की बाजी लगा रहे तीन लोगों को चौकी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
चौकी प्रभारी दामोदर सिंह को सूचना मिली कि छहपुला के आगे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से अनीस कुमार, मजबूत सिंह निवासीगण बापूसाहब व विवेक कुमार निवासी कछोरन को पकड़ लिया। जबकि पुलिस को देखते हुए कुछ जुआरी मौके से भाग निकले। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ताश की गड्डी, मोबाइल फोन व एक हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।