Jalaun news today । जालौन नगर में हार जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 2200 रुपये नकद, ताश की गड्डी बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर में हार-जीत का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। पुलिस छोटे मोटे जुआरियों को पकड़कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है जबकि बड़े जुआरी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर बने हुए हैं। रविवार की देर शाम एसआई गोविंद सक्सेना को सूचना मिली कि औरैया मार्ग पर कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय के पीछे कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे आमिर, सुलेमान, अदनान, सद्दाम, रज्जाक व शारुख निवासीगण हिरदेशाह को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने मालफड़ पर 1500 रूपये व जामा तलाशी में 700 रुपए बरामद किए। इसके अलावा एक ताश की गड्डी व मोबाइल भी बरामद किए। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।