(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े युवक को चौकी पुलिस ने छुरी समेत पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली में तैनात एसआई रमेशचंद्र को सूचना मिली कि कोंच रोड स्थित महाविद्यालय के पास एक संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने युवक के पास से एक छुरी बरामद की है। नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम समीर उर्फ पतोले निवासी शाहगंज बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुआ विवाद
जालौन। बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच विवाद का मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी अरूण कुमार व वीनेश कुमार के बीच पारिवारिक बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। गाली, गलौज के बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। मारपीट होने पर मोहल्ले के लोगों ने समझाने की कोशिश की। न मानने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।