(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामारी कर तीन लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोरियों के पास से पुलिस ने लगभग 2600 रुपये नगद व ताश की गड्डी बरामद की है।
नगर में मोहल्ला हिरदेशाह में एक गेस्ट हाउस के पास खाली मैदान में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे। किसी ने इसकी सूचना चौकी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रमेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही कुछ लोग वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से हार जीत की बाजी लगा रहे हिमांशु निवासी कछोरन, शकील दबगरान व मोनू हरीपुरा को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआ के फड़ से ताश की गड्डी व 1820 रुपये और जामा तलाशी में 800 रुपये बरामद किए। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।