
Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
मध्य प्रदेश के भिंड थाना क्षेत्र के ग्राम पुर निवासी गोविंद लगभग छह माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। पीड़िता के पिता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी गोविंद फरार चल रहा था। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित आरोपी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।






