Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन पुलिस को मिली ये कामयाबी तीन शातिर अरेस्ट,, इस घटना को दिया था अंजाम

Jalaun police got this success, three vicious arrests, had executed this incident

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालक का मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त कार, दो तमंचा, चार कारतूस व चोरी किए गए दो मोबाइल समेत पकड़ा। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली एट के ग्राम केलरा निवासी मिथिलेश कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवार को वह हेल्पर नरेंद्र कुमार निवासी धनौरा ककरबई जनपद झांसी के साथ ट्रक लेकर गुरसरांय से गिट्टी भरकर फरूखाबाद जा रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 207 पर नींद आने पर उसने ट्रक को साइड में खड़ा कर दिया और दोनों सो गए। इसी दौरान ट्रक के डेस्क बोर्ड पर रखा मोबाइल फोन अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस मोबाइल चोरों की तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह कोतवाल समीर सिंह को सूचना मिली कि मोबाइल चोरों का गिरोह एक कार में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाल समीर सिंह, एसआई केपी यादव, राजकुमार पांडेय, विपिन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में दो तमंचा, चार कारतूस समेत मिथलेश का चोरी गया मोबाइल एवं एट थाने में दर्ज मुकदमे में चोरी गए मोबाइल को बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से सत्यम दोहरे, निवासी साहपुर बेदी थाना अजीतमल जनपद औरैया, इमरान निवासी मेवाती टोला थाना इटावा एवं बाबी उर्फ फराज मंसूरी निवासी आजाद नगर इटावा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभिषेक उर्फ मुईन निवासी टोला थाना इटावा एवं फैसल उर्फ सरजान आजाद नगर इटावा मौके से भाग निकले। उक्त संदर्भ में कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को चोरी के मोबाइल, दो तमंचा, चार कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार समेत पकड़ा गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। दो आरोपी मौके से भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment