(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से सात लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों के पास से 44 क्वार्टर देशी शराब के तथा 55 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।
कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान छिरिया के पास से भगवान सिंह एवं सिकरी मोड़ से कमल सिंह निवासीगण क्यामदी को पकड़ा। जिसके पास से 44 क्वार्टर देशी शराब के बरामद हुए। इसके साथ ही मनीष कुमार नारोभास्कर को सारंगपुर मोड़, रामसिंह व आदर्श निवासीगण सालाबाद को लौना रोड, अफरोज भवानीराम को जगनेवा मोड़ और वसीम शाहगंज को चुंगी नंबर चार के पास से पकड़ा। जिनके पास से पुलिस ने 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।