Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने आज एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व कानपुर गए युवक का मोबाइल गिर गया था। जिसके संदर्भ में युवक ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर युवक के सुपुर्द किया है।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद ने बताया कि कृष्णा गुप्ता निवासी मोहल्ला बापू साहब लगभग एक माह पूर्व कानपुर गए थे। कानपुर में काम करते समय उनका मोबाइल कलक्टरगंज में कहीं गिर गया था। वहां से वापस लौटते समय युवक के पास मोबाइल नहीं था। परेशान युवक ने मोबाइल गिरने की सूचना कोतवाली में दी थी। पुलिस युवक के मोबाइल की तलाश कर रही थी। इस मोबाइल को कम्प्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम व सर्विलांस पर लगाकर मोबाइल को बरामद कर लिया गया। जिसे युवक को कोतवाली बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया गया है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717