Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को वह सराहनीय कार्य किया जिससे एक ग्रामीण के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी। दरअसल जालौन पुलिस ने एक ग्रामीण को उसका खोया हुआ फोन लौटाकर उसके चेहरे पर खुशी बिखेर दी।
यह है मामला
जालौन कोतवाली क्षेत्र के सहाव गाँव के नरेंद्र कुमार दीक्षित पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम सहाव जो कि गाँव से किसी आवश्यक कार्य से जालौन आए थे। बताया जा रहा है कि उनका मोबाइल जालौन के देव नगर चौराहे पर गिर गया था जो गस्त के दौरान पुलिस को मिला ।कोतवाली पुलिस ने उसी फ़ोन के माध्यम से नरेंद्र कुमार को बुलाकर मोबाइल उसको सुपुर्द किया गया । खोया मोबाइल पाकर ग्रामीण के चेहरे पर खुशी बिखर आयी।