Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Jalaun ; साइबर अपराध के प्रति पुलिस टीम ने किया छात्र छात्राओं को जागरूक,,,

Jalaun news today । साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने एवं साइबर अपराध के लिए जागरूक करने के लिए ग्राम छिरिया सलेमपुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता पर बल दिया गया।


ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में गंभीर सिंह इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े हैं। साइबर क्राइम के लोगों को किसी एक तरीके से नहीं बल्कि कई तरह से फंसाया जाता है। अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगा जाता है। इनसे बचने के लिए लगातार जागरूक रहें। किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन लेन देन न करें। किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाते, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि की जानकारी न दें। महिला कांस्टेबल कश्मीरा ने कहा यदि कोई व्यक्ति किसी लिंक को भेजकर उसे खोलने के लिए कहता है तो कदापि उस लिंक को न खोलें। क्योंकि ऐसा करने पर सारी जानकारी उस व्यक्ति के पास पहुंच जाती हैं। फिर उसे बस आपका ओटीपी नंबर पूछने की जरूरत होती है उसके बाद आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। इसलिए अपना पासवर्ड, ओटीपी आदि भी किसी भी व्यक्ति को न दें।

महिला कांस्टेबल प्रकांक्षा ने बताया कि आजकल साइबर अपराधियों ने एक तरीका और निकाला है। व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील दृश्य दिखाए जाते हैं और उन्हें स्क्रीन रिकॉर्डर से सेव करके रुपयों को देने का दबाव बनाया जाता है अन्यथा उस क्लिप को शेयर करने की बात कही जाती है। ऐसे में तत्काल पुलिस की सहायता लें। किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल रिसीव ही न करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, आलोक, धर्मेंद्र, ज्योति, रूबी, अनीता, सुनैना, विनीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment