जालौन पुलिस ने की अलग अलग मामलों में कार्यवाही,, यह है मामले

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्यामदी निवासी प्रताप व अजय के बीच पूर्व से ही रंजिश चल रही थी। बुधवार की सुबह रंजिश के चलते दोनों के बीच विवाद होने लगा और उनके बीच हाथापाई होने लगी। ग्रामीणों के समझाने के बाद भी न मानने पर ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। उधर, भवानीराम निवासी सरस्वती देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सुनील कुमार बात नहीं सुनता है। उल्टा उसे परेशान करता है। बुधवार की सुबह उसने मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की है।

तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर मारपीट

जालौन। तेज आवाज में डीजे बजाने को मना करने पर युवक ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर निवासी शैलेंद्र कुमार रात के समय तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। तेज आवाज में बज रहे डीजे से ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। जब मोहल्ले के लोगों ने शैलेंद्र के यहां जाकर उसे तेज आवाज में डीजे बजाने से रोका तो वह ग्रामीणों के साथ अभद्रता करने लगा। मना करने पर मारपीट कर दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment