Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में सरकारी हेडपंप पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में मुहल्ले वासियो की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।
उरगांव निवासी कुछ ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि गांव के रामजीवन पुत्र पन्नालाल के दरवाजे सरकारी हेड पंप लगा है जो पानी भरने को लेकर मोहल्ले वासियों से आये दिन झगड़ा करते रहते हैं, गुरुवार को उन्होंने उक्त सरकारी नल को चार दीवार में बंद करने का काम शुरू कर दिया जिसका मोहल्ले बालो ने इसका विरोध जताया ।इस बात को लेकर उक्त युवक द्वारा गाली-गलौज शुरु कर दी गयी।मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।