Jalaun news today । जुलाई माह में आधार कार्ड बनवाने या संशोधन करने में छात्र छात्राओं की मुख्य डाकघर से भीड़ उमड रही है छात्र आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही लाइन लगाकर घंटो अपने आधार कार्ड बनवाने का इंतजार कर रहे हैं बुधवार को इस भीषण गर्मी के चलते डाकघर के पोस्ट मास्टर के के वर्मा तथा कुछ कर्मचारियों द्वारा लाइन में लगे छात्रों को एक-एक बिस्किट तथा पानी वितरण किया। नगर में स्थित मुख्य डाकघर पर नए आधार कार्ड तथा उनमें संशोधन कराए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते नगर तथा क्षेत्र के छात्रों के अलावा अन्य लोगों की भी भीड़ उमड रही है जुलाई माह होने के कारण छात्रों को एडमिशन कराने तथा अन्य का कागजातो की पूर्ति के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होने से डाकघर में भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से छात्र तथा अन्य लोगों की डाकघर पर सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो जाती है।आधार बनाने लिये आधार कार्ड की खिड़की तक लंबी कतारे लगाकर खड़े हो जाते हैं भीषण गर्मी के चलते डाकघर के पोस्टमास्टर के के वर्मा, कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू, कुलदीप आदि कर्मचारियों ने मिलकर लाइन में लगे छात्राओं को बुधवार को एक-एक बिस्किट तथा पानी वितरण किया।