(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मिलकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने योजना के अनुभव पूछे और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
अपने मकान से वंचित लोगों को लिए नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस आवासीय योजना के लाभार्थियों से मिलने के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा नगर के वार्ड नंबर तीन के मोहल्ला हरीपुरा, दबगरान व जोशियाना पहुंचे। लाभार्थियों के दरवाजे पहुंचकर लाभार्थियों से मिले। अपनी चौखट पर विधायक को देखकर लोग उत्साहित दिखे। विधायक ने लाभार्थियों से पूछा कि आवास बनाने के लिए धनराशि मिलने के आवास बनाने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है। प्रधानमंत्री ने उनके लिए घर बनवा दिया है। मुफ्त गैस कनेक्शन दे दिया है। इसके साथ ही मुफ्त राशन वितरित कराया जा रहा है। इसके साथ ही पेंशन योजनाओं का भी संचालन कराया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ ही शक्ति वंदन योजना की भी विस्तार से जानकारी दी और लोगों से इनका लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक, राजीव मिश्रा, शिवराम जाटव, अन्नू शर्मा, रामू गुप्ता, ललित शुक्ला आदि मौजूद रहे।