Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के परियोजना अधिकारी ने लिया मुख्य विकास अधिकारी का प्रभार,,बताई यह होंगी प्राथमिकता

Jalaun's project officer took the charge of Chief Development Officer, told that this will be the priority

निर्वाचन की प्राथमिकता के साथ-साथ इसेंशियल दायित्व निभाने को देंगे प्रमुखताःदिवेदी

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद के सीडीओ भीम जी उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी के पद सेवानिवृत होने के पश्चात अब इस कुर्सी की जिम्मेदारी परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को बतौर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पदभार ग्रहण कर लिया। मंगलवार को अनौपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के साथ-साथ आगामी रणनीति का भी खुलासा करते हुए बताया कि सन्निकट लोकसभा चुनाव के निर्वाचन की जिम्मेदारी को निभाना उनके लिए प्राथमिकता तो रहेगी ही साथ ही वह अपने दायित्व से जुड़े जो भी इसेंशियल काम है उन्हें पूरी शिद्दत के साथ निभाने का प्रयास करेंगे।
अनौपचारिक वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्य उनकी प्राथमिकता है और वह इस दायित्व का निर्वहन शासन और प्रशासन की मनसा के अनुसार पूरी शिद्दत के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है और संबंधित सभी विभागीय अमलो को जो भी आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनके संपादन बेहतर ढंग से कुशलता पूवर्क संपन्न कराया जा सके। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम जरूरी है इस संबंध में समस्त विभागीय कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन के अलावा वह काम जो आम जनमानस से जुड़े हैं उन्हें भी वह प्राथमिकता मानकर ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में गौशालाओं की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखना वहां छाया और जल का प्रबंध के अलावा गायों के लिए हरे चारे आदि व्यवस्थाओं को वह बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम है वह उठाएंगे। उन्होंने 200 हेक्टेयर भूमि में नेपियर ग्रास को तैयार कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि वह जल्दी ही इस बारे में संबंधित अधिनयस्थों की बैठक आयोजित कर रणनीति तय करने के दिशा निर्देश जारी करेंगे ताकि गर्मी की इस भीषणता में गौशालाओं में रहने वाली गायों को किसी भी तरह से भोजन पानी और गर्मी की समस्या से न जूझना पड़े आम जनमानस के लिए भी पेय जल आदि को लेकर भी उनका इस दिशा में प्राथमिकता के तौर पर ही ध्यान रहेगा ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment