जालौन क्षेत्र के इस गांव में हुआ जलविहार कार्यक्रम,, ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा

Jalaun news today । जालौन छिरिया सलेमपुर में आज जल विहार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गांव में स्थित राम जानकी मंदिर में स्थापित विग्रहों का पालकी निकाली गयी तथा नदी में स्नान कराने के बाद मंदिर में बैठाया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत छिरिया सलेमपुर में स्थित श्रीराम जानकारी मंदिर द्वारा जल विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी रवि जादौन के नेतृत्व में मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम, माता जानकी आदि विग्रहों को पालकी में बैठाकर ढोल नगाड़े के साथ पालकी में बैठाकर शोभायात्रा निकाली गयी।

पालकी में बैठाकर भगवान को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास बहती नदी ले जाया गया जहां पर उनको नदी के जल से स्नान कराया गया। स्नान कराने के बाद भगवान के विग्रहों को भजनों की ध्वनि के साथ निकली शोभायात्रा के माध्यम से मंदिर ले जाया गया जहां पर उनकी पूजा अर्चना की गयी। हर वर्ष की भांति इस भाद्रपद मास की एकादशी को जल विहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गुड्डू सेंगर, सक्षम गुप्ता, हरि ओम सक्सेना, पप्पू गुप्ता, फट्टू तिवारी, वजीर सक्सेना, काजू गुप्ता, राजू गुप्ता, शिवम कुशवाहा, प्रिंस कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, चंदन वर्मा, जितेंद्र गौतम, शिवाजी, शिवम जादौन कंचन तिवारी, अंकित तिवारी, ऋषि गुप्ता, अंकित तिवारी, बड़े लाल तिवारी, मिंटू सेंगर, शिवम गुप्ता, शिवम तिवारी, बड़े लाल, छोटे लाल, राजेश सेंगर, कुलदीप परिहार, रवि परिहार , सोनू जादौन, अनिल यादव, अंशुल राय मौके पर पहुंची राजकुमार पंडित चौकी प्रभारी,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मलित हुए।

Leave a Comment