(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जन अधिकार पार्टी के मंडल सचिव के आवास पर बहुजन समाज संगठित करने वाले राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक कांशीराम की जयंती मनाई गई।
जन अधिकार पार्टी के मंडल सचिव बृजमोहन कुशवाहा ने बहुजन समाज को संगठित करने वाले समाज सुधारक व राजनेता कांशीराम की जयंती पर आयोजित वैचारिक गोष्ठी में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि कांशीरामजी ने बहुजन समाज की संगठित कर बहुजन समाज को राजनैतिक सामाजिक चेतना जगाकर नेतृत्व के साथ हक अधिकार के साथ राजसत्ता पाने के सपने को साकार किया था। लेकिन वर्तमान सरकार वंचितों को पुनः थोड़ा सा लालच देकर उन्हें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों में निरंतर कटौती कर रही है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे है। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष बालाकराम दोहरे, जिला महासचिव मोहनसिंह कुशवाहा, अनुरोध सिंह लौना, कृष्णपाल खितौली, नगर अध्यक्ष चंद्रभान सिंह कुशवाहा, बृजेश कुमार वर्मा, रामसनेही कुशवाहा, रामलखन रजक, मोहर सिंह कुशवाहा, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

