(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन विकास खंड के ग्राम खनुवां में जन चौपाल चौपाल का आयोजन ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण कराने का आश्वासन ब्लॉक प्रमुख ने दिया।
गांव में स्थित देवी माता मंदिर पर ब्लॉक प्रमुख रामराज निरंजन ने जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चौपाल में ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई, कूड़ा, विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन के अलावा आवास और सरकारी कोटेदार के वितरण की समस्या उठाई। गांव की साफ-सफाई व विकास संबंधी शिकायतों को क्षेत्र पंचायत कार्यालय स्तर से दूर करने का भरोसा दिलाया। जबकि आवास व पेंशन की शिकायतों को संबंधित अधिकारी से बात कर हल कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने गांव में सफाई कर्मचारियों के न आने की शिकायत मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और एडीओ पंचायत को सख्त निर्देश दिए कि गांव की सफाई व्यवस्था को हर हाल में दुरूस्त कराया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, स्वच्छता सरकार की प्रथमिकता है। इस मौके पर संतोष तिवारी, राज बहादुर, आराधना कुशवाहा, प्रताप सिंह देवरी, राघवेंद्र नगाइच, मोहित गोस्वामी रूरा, भोलेराम धंतोली, मनोज बदल, राजू, भरत सिंह तोमर, संजीव तिवारी, राजीव तिवारी, सोनू, रघुराज परिहार, सूर्यकुमार, अनंतराम, लालसिंह कुशवाहा, मुन्ना लंबरदार, अखिलेश आदि मौजूद रहे।