जाम की समस्या से परेशान हैं जनता : बागवान समिति के सदस्यों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर की जनता जाम की समस्या से त्रस्त हैं सड़क के दोनों ओर लगी दुकानों व ठिलियों के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में पदाधिकारियों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ताकि वाहन चालक जाम के झाम में न फंसें।
बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन के नेतृत्व में आसिफ खान, शौकीन राईन,इ मरान, जाकिर, इदरीश, खान बाबू आदि ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार एसके मिश्रा को सौंपकर कहा कि नगरवासी व वाहन चालक वर्तमान में जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे पहले भी यह समस्या आई थी। तब तत्कालीन एसडीएम संजय खत्री ने सड़क के दोनों ओर आउट लाइन बनवा दी थी। आउट लाइन के बाहर किसी भी दुकानदार को दुकान लगाने की अनुमति नहीं थी। जिससे जाम की समस्या से नगर के लोगों को निजात मिल गई थी। इसके बाद यह व्यवस्था बंद हो गई। सड़क पर दुकानदार बेतरतीब अपना सामान रख देते हैं। इसके अलावा ठेले, ठिलिया वाले भी रास्ता जाम कर देते हैं। ऐसे में जहां वाहन चालकों को दिक्कत होती है तो राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे भी निकलने पर स्थिति और भी बिगड़ जाती है। इसके अलावा यदि किसी को जल्दी में चिकित्सालय जाना हो तो उन्हें भी परेशानी होती है। उन्होंने एक बार पुनः नगर की सड़कों पर दोनों ओर सीमांकन कराने की मांग की है। ताकि सड़क के दोनों ओर ठेले ठिलिया या दुकान लगाकर जीवन करने वालों का व्यापार भी प्रभावित न हो और लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल सके।

Leave a Comment