Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सिकरीराजा में झूला महोहत्सव के आयोजन में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। काफी संख्या में श्रद्धालु झूला गीतों की थाप पर थिरकते नजर आए।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में नृसिंह भगवान के मंदिर में झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महंत राममोहन सोनकिया ने बताया कि श्रीगोपाल प्रभु हिंडोरे में प्रिया प्रियतम संग विराजे हैं। जिनका अनुपम श्रृंगार किया गया है। पचरंगी वस्त्र स्वर्णिम गोटा, चरणों मे चांदी की पैजनियां, चरण तुलसी सेवा संग उनकी अनुपम छवि को निहार कर भक्तगण भावविभोर हो रहे हैं। पुजारी कमलेश शुक्ला की देखरेख में चल रहे झूला महोत्सव में लोक गायक बसंत मस्ताना रेंढ़र, रमेश दुबे, शिवमोहन, हरीकुशवाहा आदि ने राधा रानी यशोदी की छैंया, आजा कदम के नीचे आदि झूला गीतों की संुदर प्रस्तुति ने भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ढोलक मास्टर सुल्तान छानी की थाप पर भक्त आनंदित होते नजर आए। इस मौके पर विश्वनाथ भदौरिया, राधेश्याम, बलराम, सीताराम, महादेव, राहुल, प्रियंका, राधिका, आरती, सुषमा, मायादेवी आदि मौजूद रहे।