(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम धनौरा कला स्थित शिव शक्ति हनुमंत धाम शीतला देवी मंदिर पर किया जा रहा है। जिसके पहले दिन गांव में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत होकर झूमे।
क्षेत्रीय ग्राम धनौरा कलां में शिव शक्ति हनुमंत धाम शीतला देवी मंदिर पर श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। एकत्रित महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का शुभारंभ किया। कथाव्यास 1008 कल्याणदास महाराज की अगुवाई में कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर पारीक्षित अखिलेश निरंजन, डॉ. सीताशरण निरंजन, संतोष कुमार चौरसिया, दिनेश सोनी, गौरव गुर्जर, राजू दुबे, सोनीलाल कुशवाहा, सुभाष चौरसिया, बृजेंद्र, भारत सिंह निरंजन आदि मौजूद रहे।

