जालौन जनपद के कालपी कोतवाल ने संभाला चार्ज,,मीडिया को बताई प्राथमिकताये

Kalpi Kotwal of Jalaun district took charge, told priorities to media

पीड़ित फरियादी की समस्या सुन 24 घंटे में दिया जायेगा न्यायःकोतवाल

Kalpi / jalaun news today । जालौन जनपद के कालपी क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में स्थानीय कोतवाली में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने पदभार ग्रहण करके क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है।
पुलिस प्रशासन में हुए फेरबदल के तहत एट थाना प्रभारी निरीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर कालपी कोतवाली का पदभार कामता प्रसाद ने संभाला है। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में कोतवाली के मीटिंग हाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नवागंतुक कोतवाल कामता प्रसाद ने बताया कि जन सहयोग के बिना अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में अमन एवं शांति स्थापित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फरियादी तथा पीड़ित नागरिक की समस्या को 24 घंटे सुना जाएगा तथा पीड़ित व्यक्ति समस्या का तत्परता पूर्वक समाधान किया जाएगा। विदित हो कि वर्ष 2007 बैच के थानेदार कामता प्रसाद कई जनपदों के डेढ़ दजर्न से अधिक स्थानों में प्रभारी के पद पर रहकर के कुशलता पूवर्क दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं। ललितपुर जनपद के महरौली, झांसी, शिवपुरी बाजार, मऊरानीपुर तथा जालौन के कदौरा, एट आदि थानों में कुशलतापूवर्क जिम्मेदारी निभा चुके हैं। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि शासन की मंशा तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण किया जाएंगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि समय-समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाने में तत्पर रहें।

Leave a Comment