Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन जनपद में धूमधाम से मनाई गई कांशीराम की 90 वीं जयंती

Kanshi Ram's 90th birth anniversary was celebrated with great pomp in Jalaun district.

मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को अपनाने का संकल्प लिया बसपाइयों ने

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सरकार गार्डन पैलेस में वामसेफ, डीएस 4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक कांशीराम की 90 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि बीडी फुले मंडल प्रभारी झाँसी व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति, ब्रजेश कुमार जाटव, सुरेश गौतम रहे। कायर्क्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी नें की। इस दौरान वरिष्ठ नेता आत्माराम फौजी नें कहां कि मान्यवर कांशीराम नें अपनी जिंगदी भर की पूंजी पार्टी व समाज के लिए न्योछार कर दिया। सुंदर लाल अटरिया नें उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी विचारधारा को पूरी तरह से अपनाने का संकल्प लिया। अतर सिंह पाल नें कहां कि कांशीराम ने डा. भीमराव आंबेडकर के अधूरा मिशन पूरा करने का संकल्प लिया था। हक और सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बसपा की स्थापना की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कांशीराम ने देश के दलितों को ताकत दी। बीडी फुले ने कहा कि कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जो कल्पना की थी उसे कांशीराम साहेब ने पूरा करने का प्रयत्न किया। उसी का परिणाम रहा कि बहुजन समाज में 85 प्रतिशत समाज शामिल है।
सीताराम भारती नें गीत गाकर कार्यकर्ताओं को कांशीराम के गीत गाकर एवं आगामी लोकसभा का जोश भर दिया। मंच का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयवीर सिंह दोहरे नें किया। इस अवसर पर आत्माराम फौजी, नरेश राठौर,डॉ देवेंद्र कुमार,शैलेन्द्र शिरोमणि,कन्हैया लाल कुशवाहा,मनोज ज्ञागिक, राघवेंद्र पाण्डेय, परशुराम दोहरे, रफीउद्दीन पन्नू,होरीलाल मास्टर,अतर सिंह पाल, मानवेन्द्र निरंजन,चरण सिंह कुशवाहा,संजय गौतम,महेंद्र सिंह, राजकुमार कठेरिया,महेंद्र पाल, जितेन्द्र दोहरे,राजेश तिवारी भुआ,जितेन्द्र राय, सतीश चंद्र निषाद,किशुनलाल पाल, प्रमोद राजावत,संजय श्रीवास,रूद्र प्रताप सिंह,मनोज दिवाकर, आदेश कुमार भंते,आलोक महान, मनीष गौतम, कायर्कतार् लोग मौजूद रहे।

Sponsored
Sponsored

Leave a Comment