मुख्यमंत्री मप्र से मुलाक़ात कर पर्यटन, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर की बात
ओरछा साहित्य सम्मेलन व राम महोत्सव को लेकर भी हुई चर्चा
MP news today । बुंदेलखंड विकास बोर्ड क़े उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा बुंदेला ने विगत दिनों भोपाल में मप्र क़े मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट की और बुंदेलखंड क़े विकास सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। राजा बुंदेला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने बुंदेलखंड क़े पर्यटन विकास, युवाओं क़े पलायन को रोकने और उन्हें यही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आदि मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि केन्द्र में नई सरकार क़े गठन क़े बाद मप्र क़े बुंदेलखंड क़े जिलों का विकास उनका मुख्य एजेंडा रहेगा। बुंदेला ने बताया कि मुख्यमंत्री को उन्होंने ओरछा में युवाओं क़े रोजगार व व पलायन रोकने क़े लिए दो दिन क़े सेमिनार क़े आयोजन की जानकारी दी जिस पर उन्होंने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इस वर्ष खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल क़े दसवे वर्ष में प्रवेश पर मप्र सरकार से विशेष सहयोग को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया जिसपर उन्होंने सहयोग का वादा किया। ओरछा में रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान क़े तत्वावधान में आयोजित होने वाले ओरछा साहित्य सम्मेलन व राम महोत्सव क़े आयोजनों को लेकर भी मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा हुई।
श्री बुंदेला ने बताया कि उन्होंने छतरपुर में मिनी एम्स खोले जाने को लेकर भी मप्र क़े मुख्यमंत्री से मांग की ताकि छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, महोबा, बाँदा, कर्वी आदि जैसे जिलों क़े निवासियों को बेहतर इलाज क़े लिए भोपाल या झाँसी न भागना पड़े। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर भी विचार का आश्वासन दिया।