
(S M अरशद)
Lucknow Sports News । तनुष कोटियान के नाबाद शतक की बदौलत मुंबई ने पांचवें और अंतिम दिन ड्रॉ रहे मैच में शेष भारत पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर अपना 15वां ईरानी कप जीत लिया।
मुंबई ने अपना पिछला ईरानी कप 27 साल पहले 1997-98 सत्र के दौरान जीता था
। मुंबई ने आखिरी बार फाइनल 2015-16 सत्र में खेला था।
अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम पर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि रियासत अली उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने किया उन्होंने विजेता मुंबई टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे को ट्रॉफी सौंपी जबकि क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव के एम खान ने सरफराज खान को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया
मुंबई ने अंतिम दिन छह विकेट पर 153 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी आठ विकेट पर 329 रन बनाकर घोषित की। इस तरह मुंबई की कुल बढ़त 450 रन की हो गई
पहली पारी में 64 रन बनाने वाले कोटियान ने 20 रन से आगे खेलना शुरू किया और 150 गेंद में 114 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है।
एक सत्र से भी कम समय में 451 रन के लक्ष्य का पीछा करना नामुमकिन था जिससे शेष भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ड्रॉ के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी अजिंक्य रहाणे से हाथ मिलाया। इस तरह गत रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने मैच जीत लिया।
कोटियान ने सरफराज खान (07) और शार्दुल ठाकुर (02) के जल्दी आउट होने के बाद शानदार परिपक्वता दिखाई, उन्हें 10वें नंबर के खिलाड़ी मोहित अवस्थी से अच्छा सहयोग भी मिला। इस समय मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 171 रन था।
अवस्थी 93 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह कोटियान और अवस्थी ने नौवें विकेट के लिए 158 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने 121 रन देकर छह विकेट झटके, हालांकि उनके प्रयास से नतीजे में बस विलंब हुआ।
मुंबई के कप्तान रहाणे ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘27 साल के बाद ट्राफी जीतना शानदार अहसास है। यह लाल मिट्टी का विकेट था। तनुष कोटियान ने पिछले सत्र और इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। ’’
सरफराज खान को मुंबई की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया का अच्छी तरह अनुकरण करता हूं और इस टूर्नामेंट में अभ्यास के साथ आया था। आप अलग मैदानों में खेलकर अनुभवी होते हो। आपको जानकारी मिलती है कि विभिन्न पिचों पर किस तरह खेला जाये।
सरफराज ने कहा, ‘‘मैंने टेस्ट टीम के साथ रहकर काफी कुछ सीखा और मैं अपने खेल के हर पहलू में सुधार कर सकता हूं। ’’
मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अंजिक्य नायक ने जीत के लिए टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मुंबई की टीम को ईरानी कप जीतने के लिए बधाई। एक बार फिर मुंबई ने संयम और दृढ़ संकल्प का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। ईरानी कब ट्रॉफी फाइनल के दौरान पूरे मुकाबले में शेष भारत एकादश की टीम कहीं भी संघर्ष करते नजर नहीं आई।
उत्तर प्रदेश में तेजी से उभरता पोर्टल www.uttampukarnews.com और हिंदी साप्ताहिक पेपर उत्तम पुकार न्यूज़ एवं मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ व चैनल up news sirf sach में जिलों से खबरें भेजने वाले पत्रकार जो सहयोग करने के इच्छुक हैं वह संपर्क कर सकते हैं। mail us your news : uttampukarnews@gmail.com or Watsapp or calling : 9415795867
