
Jalaun news today ।जालौन बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग की टीम ने छापामारी की। छापामारी के दौरान टीम को आठ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम करते हुए सात बाल श्रमिक मिले। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिक मिलने पर व्यापारियों को नोटिस थमाकर एक सप्ताह में जबाब मांगा गया है।
बुधलवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा व रामवृक्ष के नेतृत्व में एएचटीयू टीम प्रभारी द्वारिकानाथ तिवारी, जन साहस से पंचम सिंह, सुरजीत सिंह की टीम ने बाल श्रम रोकने के लिए नगर में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने झंडा चौराहा के पास से एक मिठाई की दुकान, सब्जी मंडी के पास से इलेक्ट्रिकल की दुकान, छोटी माता मंदिर के पास जूता चप्पल की दुकान, बाजार में रेडीमेड वस्त्र की दुकान एवं तहसील रोड पर ऑटो पार्ट्स आदि समेत आठ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की कार्रवाई की। छापामारी के दौरान टीम को सात बाल श्रमिक काम करते हुए मिले। टीम ने काम करते मिले बाल श्रमिकों से पूछताछ की और उनकी डिटेल से संबंधित प्रपत्र भरे। टीम ने बाल श्रम करते मिले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को बाल श्रमिकों से काम कराने के लिए कारण बताओ नोटिस थमाया है। साथ ही एक सप्ताह में नोटिस का जबाब देने को कहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि आठ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सात बाल श्रमिक काम करते हुए मिले हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों को नोटिस दिया गया है। नोटिस के जबाव के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







