मजदूर के बेटे ने पास की नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा,,घर में खुशी का माहौल,

Jalaun news today । जब बच्चे में लगन हो तो सुविधाओं का अभाव भी उसे सफलता से रोक नहीं पाती है। मजदूर के बेटे प्रिंस ने अपनी कड़ी मेहनत व शिक्षकों के मार्ग दर्शन से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को पास कर लिया है। बच्चे की इस उपलब्धि पर घर में खुशी का माहौल है।
विकास खंड के ग्राम कुसमरा निवासी दिनेश वर्मा मजदूरी करके घर का भरण-पोषण करते हैं। उनकी पत्नी वंदना देवी गृहणी हैं। उनके परिवार की आय इतनी नहीं है कि वह अपने बच्चे प्रिंस को अच्छे व प्राइवेट स्कूल में पढ़वा सके। अपने बेटे की पढ़ाई में रुचि को देखते हुए मां वंदना ने अपने भाई बालकृष्ण से बच्चे के भविष्य की खातिर सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। इस पर प्रिंस की पढ़ाई का खर्चा मामा ने देने का भरोसा दिलाया और बच्चे का प्रवेश स्थानीय मैस्कॉट पब्लिक स्कूल में करा दिया। पढ़ाई में रुचि होने के कारण प्रिंस ने संसाधनों के अभाव में भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया। कक्षा पांच में आने पर उसने नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आवेदन स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद प्रजापति की सलाह पर किया। बगैर किसी कोचिंग के प्रिंस ने अपनी लगन व शिक्षकों के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। प्रिंस की इस उपलब्धि के बाद जहां माता वंदना पिता दिनेश व मामा बालकृष्ण खुश हैं। वहीं स्कूल के प्रबंधक डां. ओसफ अंसारी, डां. एसके कोष्टा, रवि, मेहराज, हमजा, आशीष आदि शिक्षकों ने प्रिंस को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उसका स्वागत किया।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment