रात में निकाली गई अलम,, दिन में उठी छड़े,, प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था

Jalaun news today । मुहर्रम के त्योहार में रविवार की रात में अलम निकाले गए इसके बाद सोमवार को दिन में छड़ें उठाई गई। स्थानीय प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था से सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुए। इस दौरान जगह, जगह लंगर और फातिहा का दौर चला।
मुहर्रम के त्योहार में ताजिए से दो दिन पहले रात में अलम व उसके अगले दिन छड़ों को निकाला जाता है। नगर में 7 स्थानों पर अलम रखे गए और 16 स्थानों पर छड़ें रखी गई थी। रात में अलम और दिन में छड़ों का जुलूस निकाला जाता है। रविवार की रात रापटगंज में जायदा बेगम के यहां से अलम उठाया गया। इसके बाद अन्य स्थानों पर रखे अलम उनके साथ पूर्व निर्धारित मार्ग पर निकाले गए। अकीदतमंदों ने अलम के पास पहुंचकर फातिहा पढ़ी। इसके बाद गुरूवार की दोपहर कल्लू व मल्लू पठान के अलावा अजमेरी, अख्तर, छोटे खां, इस्माईल, ख्वाजू, शहाबुद्दीन के यहां रखी गई छड़ों पर महिलाओं और अकीदतमंदों ने दुपट्टा बांधकर अपनी मुराद पूरी होने की कामना की। इस दौरान अकीदतमंद इमाम हसन व इमाम हुसैन के नारों लगा रहे थे। छड़ों को उठाने वाले युवाओं ने आकर्षक प्रदर्शन भी किया। अलम व छड़ों के जुलूस में अकीदतमंदों द्वारा जगह जगह लंगर का भी आयोजन किया गया। घरों पर फातिहा का दौर चला और इमाम हसन व इमाम हुसैन को याद किया गया। अलम और छड़ों में कहीं कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा बाहर की भी पुलिस फोर्स तैनात रही। एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह पुलिस फोर्स के साथ नगर में भ्रमण कर पल-पल की खबर लेते रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment