Loksabha elections 2024। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मीडिया से कही यह बात
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है तो यही वह पीढ़ी है जो विकसित भारत बनाएगी । उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है क्योंकि उनके परिवार के साथ मेरा पुराना संबंध है और बीजेपी दिल्ली में 6 सिम जीतेगी।
दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं बांसुरी स्वराज
बता दें आपको नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज देश की जानी-मानी दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं और वह वकालत के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय राजनीति में भी उतर गई है और अब उन्होंने लोकसभा चुनाव का नामांकन करते हुए पूरी तरह से राजनीतिक पारी शुरू कर दी है।