Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई स्व. अटल बिहारी की जयंती व काव्य पाठ का भी हुआ आयोजन

Late was celebrated as Good Governance Day in BJP District Office. Atal Bihari's birth anniversary and poetry recitation were also organised.

Auraiya news today । औरैया जनपद के भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। पूरे देश में भाजपा अटल बिहारी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ने अटल जी को याद करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों का जिक्र किया, जिनसे भारत मजबूत हुआ।

उन्होंने कहा कि साल 1998 में पीएम वाजपेयी की सरकार ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। अचानक किए गए इन परमाणु परीक्षणों से अमेरिका, पाकिस्तान समेत किए गए इन परमाणु परीक्षणों से अमेरिका, पाकिस्तान समेत कई देश दंग रह गए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला प्रवासी नरेंद्र सिंह राजपूत ने वाजपेयी जी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में उनकी महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सबसे ऊपर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान को अटल बिहारी की सरकार के दौरान 2001 में लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जानी थी। इस योजना के लॉन्च के 4 सालों के अंदर ही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। अटल जी की सरकार के दौरान ही करगिल युद्ध में भारत ने विजय हासिल की और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत झुकने वालों में से नहीं है।

वही मुख्य वक्ता के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता,कार्यकम संयोजक कमलेश अवस्थी,धीरेंद्र गौर,शिव सिंह भारती,बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर,वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप दुबे , राजेश अग्निहोत्री,विशाल शुक्ला, डा सर्वेश कठेरिया ,गिरीश तिवारी ,यशवीर सिकरवार ,अमर चंद्र राठौर ,जगमोहन चौहान आदि रहे। वही गोष्ठी में स्व. अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं को राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ,गोविंद द्विवेदी,गोपाल पांडेय ने काव्य पाठ कर पूरे सभागार को तालिया बजने पर मजबूर कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,कार्यकम संयोजक कमलेश अवस्थी ने मुख्य अतिथियों का स्मृति चिह्न ,शालार्पण ,मोतियो की माला पहनाकर सम्मान किया । गोष्ठी का शुभारंभ स्व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ।

इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता,सुखलाल गुप्ता ,राहुल ,दीक्षांत ,वेदांत ,सोनू सोनी आदि लोग रहे।

Leave a Comment