लेखपाल संघ ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन,,थाना दिवस का बहिष्कार करने की कही बात, कोतवाल पर लगाये ये आरोप,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में दो दिन पूर्व कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में लेखपालों ने थाना समाधान दिवस अधिकारी के रूप में उपस्थित कोतवाल पर लेखपालों के खिलाफ असंयमित भाषा शैली इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। लेखपालों ने कोतवाल द्वारा खेद व्यक्त करने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में आगामी थाना समाधान दिवस का बहिष्कार करने की भी घोषणा की है।


उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व शनिवार को जालौन कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाल वीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया था। बताया जा रहा है कि थाना समाधान दिवस में कुछ लेखपाल लगभग एक से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे थे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में लेखपाल अनिल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, विवेक कुमार, हरेंद्र आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि लेखपालों की ड्यूटी मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगी हुई है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा करने के बाद कुछ लेखपाल थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। आरोप लगाया कि लेखपालों के देरी से पहुंचने से कोतवाल ने उनके साथ अमर्यादित व असंयमित भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं लेखपालों के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर भी नहीं करने दिए गए और वेतन कटवाने की धमकी दी गई। लेखपालों के इस अपमान से उनमें रोष है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कोतवाल अपने इस व्यवहार के लिए लेखपालों से खेद व्यक्त करें अन्यथा की स्थिति में आगामी थाना समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के लेखपाल प्रतिभाग नहीं करेंगे। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार की असंयमित भाषा का प्रयोग नहीं किया है। थाना समाधान दिवस में कुछ शिकायती पत्र उन लेखपालों के क्षेत्र से आए थे जो मौके पर मौजूद नहीं थे। लगभग एक घंटे तक जब वह थाना समाधान दिवस में नहीं पहुंचे तो उन्होंने इस बाबत लेखपाल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उनके निर्देश पर ही संबंधित लेखपालों की अनुपस्थिति दर्ज की गई थी।

यह दिया ज्ञापन

Leave a Comment