ग्रामीण क्षेत्र में रहकर होनहार बालक ने किया नाम रौशन, पास की सैनिक स्कूल की परीक्षा

Living in a rural area, a promising child made his name famous, passed the examination of the nearby Sainik School.

Jalaun news today ।जालौन ग्रामीण क्षेत्र में रहकर बेटे को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सपना बेटे ने पूरा दिखाया है। बेटे ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
ब्लॉक क्षेेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी किसान राघवेंद्र सिंह उर्फ रमन के दो बच्चों में बेटा विक्रम प्रताप सिंह कक्षा पांच का छात्र है। पिता का सपना था कि वह बेटे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। बेटे में भी पढ़ाई के प्रति जुनून था। यही कारण था कि विक्रम प्रताप सिंह सैनिक स्कूल की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कक्षा छह में प्रवेश के लिए उसने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा दी थी। बेटे ने भी पिता को सपने को नहीं टूटने दिया। जब परीक्षा का परिणाम आया तो उसका चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ था। उसे आगे की पढ़ाई के सैनिक स्कूल मैनपुरी मिला है। गांव के होनहार बेटे की इस उपलब्धि पर गांव के लोगों में खुशी है। ग्राम प्रधान आलोक वर्मा, बृजमोहन, मोहन, रामेन्द्र, कमलेश कुमार, हाकिम सिंह, श्यामजी आदि ने फूलमाला पहनाकर उसकी उसका सम्मान किया। बेटे के चयन पर पिता राघवेंद्र व मां राखी देवी खासी उत्साहित हैं।

Leave a Comment