Bahujan samaj party news । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है । आज जारी की गई सूची में बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद अलीगढ़ मथुरा मैनपुरी उन्नाव समेत कई जनपदों के लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पार्टियां अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है जो जनता के चहेते हो और वह सीट जीत सके। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने भी आज अपनी एक और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
इनको मिला टिकट
जारी की गई सूची में गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर अलीगढ़ से शिवेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय मथुरा से सुरेश सिंह मैनपुरी से डॉक्टर गुलशन देव शाक्य खीरी से अंशय कालरा रॉकी जी उन्नाव से अशोक कुमार पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है। तो वहीं मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान लखनऊ से सरवर मलिक कन्नौज से इमरान बिन जफर कौशांबी से शुभ नारायण लालगंज से इंदु चौधरी मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को बहुजन समाज पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।