Jaunpur news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाई गई बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला सिंह ने आज रोड शो किया। जौनपुर जनपद के सिगरामऊ से जौनपुर तक हुए इस रोड शो में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को अपनी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है । बीते 3 दिन पूर्व बसपा प्रत्याशी बनाई गई श्री कला सिंह ने शुक्रवार को जौनपुर जनपद के सिगरामऊ से जौनपुर तक रोड शो निकाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
