Amroha news today। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से आज एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरोहा के एक पोलिंग बूथ पर दूसरे चरण के अंतर्गत मतदान करने पहुंची एक महिला उस समय अचंभे में रह गई जब उसे वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उसका वैलेट पेपर से वोट पहले ही पड़ चुका है । इस पर महिला ने मीडिया के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है । महिला का कहना है कि उसके हाथ में ना तो स्याही का निशान है और ना ही वह विकलांग या सरकारी नौकरी में तैनात है तो कैसे उसका वोट पड़ गया । इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।
यह है मामला
अमरोहा जनपद में आज दूसरे चरण के अंतर्गत हो रहे चुनाव में वोट डालने के लिए एक महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची।
महिला ने भारत समाचार को बताया कि जब वह वोट डालने के लिए पहुंची तो वहां पर मौजूद अधिकारियों ने उससे कहा कि उसका वोट पहले ही वैलिड पेपर के माध्यम से पढ़ चुका है । महिला के साथ आए उसके पति ने कहा कि वह ना तो विकलांग है और ना ही सरकारी नौकरी में तैनात है इसके बावजूद उसका वैलिड पेपर से वोट कैसे पड़ गया? पति का कहना है कि जब वह दोनों लोग वोट डालने के लिए आए तो उसका तो वोट पोलिंग बूथ पर डल गया मगर उसकी पत्नी को वोट डालने से मना कर दिया गया अधिकारियों का कहना है कि उसका वैलेट पेपर के माध्यम से वोट पड़ गया है ।
वहीं पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने अपने दोनों हाथों की उंगलियों को दिखाते हुए कहा कि ना तो उसकी उंगलियों पर स्याही के निशान हैं और इसके बावजूद उसका वोट कैसे पड़ गया।
सामाजवादी पार्टी ने खाया गड़बड़ी का आरोप
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञा लेने की शिकायत अपने X ट्विटर के माध्यम से की है।