
Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार को मंदिर परिषद के तत्वावधान में 108 गणेश पार्थिव पूजन, जन्मोत्सव व भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
मंदिर परिषद के तत्वावधान में प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला ओझा से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सरस्वती मंदिर, छोटी माता मंदिर, मंदिर, नाना महाराज मंदिर से तहसील रोड से होकर कोतवाली रोड स्थित सरस्वती मंदिर पर पहुंची। जहां 108 गणेश पार्थिव पूजन विधि विधान के साथ किया गया। शोभयात्रा में चल रहे लोग डीजे पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक बृजेंद्र बबेले सिंकू महाराज, रामलखन तिवारी आचार्य, व्यवस्थापक मानवेंद्र यादव, आदि मौजूद रहे।
,
