
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने आज पर्दाफाश करते हुए एक युवती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने ही बुजुर्ग महिला की लूटपाट करने के बाद हत्या की थी उनके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है।
यह हुई थी घटना

लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की बीते 5 अगस्त को दिनदहाड़े उस समय हत्या कर दी गई थी जब महिला घर पर थी दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले में छानबीन करना शुरू किया तब इसकी कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और आज मामले का पर्दाफाश करते हुए एक युवती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को मिली सफलता : इस बड़ी घटना का खुलासा,, युवती व प्रेमी के अरेस्ट,बजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & share & comment
लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस को मिली इस सफलता के संबंध में dcp दक्षिणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीती 5 अगस्त को सरोजिनी नगर क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या उन्हीं के मकान के पास रहने वाली एक युवती अर्चना शर्मा ने अपने प्रेमी सूरज यादव के साथ मिलकर की थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला घर में अकेली रहती थी इस बात की जानकारी अर्चना शर्मा को पूरी तरह से थी और इसी का फायदा उठाकर उसने 5 अगस्त को महिला के घर पहुंच कर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी और घर में रखें जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस की टीमों ने आज पकड़ लिया है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद हुआ है।
