Lucknow news today।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दक्षिणी कमिश्नरेट पुलिस की टीम को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र की पुलिस और डीसीपी दक्षिणी की टीम ने चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिन्होंने कुछ दिन पहले ही एक ज्वेलर्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में डीसीपी दक्षिणी का कहना है कि पकड़े गए चारों अभियुक्त शातिर बदमाश हैं और उनके कब्जे से लूटी गई संपत्ति भी बरामद हुई है।
इस घटना को दिया था अंजाम
राजधानी लखनऊ की काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सराफा की दुकान चलाने वाले ज्वेलर्स सुरेंद्र कुमार उन्नाव जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार बीती 4 अप्रैल को ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद करके वापस घर जा रहे थे तभी बंथरा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी थी पुलिस ने आज इस घटना का पर्दाफाश करते हुए चार शतिरो को धर दबोचा है।
डीसीपी दक्षिणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर बदमाशों के संबंध में डीसीपी दक्षिणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरी घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर हैं और इन्होंने बीती 4 अप्रेल को ज्वेलर्स के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिन्हें आज पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से लूट का माल बरामद हुआ है। देखिए पूरी खबर अपनी चैनल :
up news sirf sach
4 शातिर लुटेरे अरेस्ट,,लूटी गई सम्पत्ति बरामद,,लूट की रकम से किया था एंजॉय, अब—देखिये पूरी खबर ––——-
Like & subscribe & share & comment