पढ़िए आपका अपना पेपर : उत्तम पुकार न्यूज़
GRP Lucknow News Today । लखनऊ जीआरपी पुलिस टीम ने सोमवार को उन मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी है जिनके मोबाइल खो गए थे जीआरपी टीम ने आज 300 से अधिक मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया है। अपने कीमती मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी बिखर गई। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 45 लाख रुपए है।

इस सम्बंध में जीआरपी के मीडिया सेल से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार सोमवार को लखनऊ अनुभाग की जीआरपी टीम सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने ऐसे मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जिनके मालिकों से यह गुम हो गए थे। मीडिया सेल द्वारा बताया गया है बरामद मोबाइल के मालिकों के पता लगाकर उनसे मोबाइल के प्रपत्र लिए गए और सीओ जीआरपी प्रथम अमित कुमार सिंह और सीओ द्वितीय हरिकेश यादव ने आज उनके असली मालिकों को बुलाकर उनके मोबाइल उन्हें सौंप दिए गए। पुलिस के अनुसार आज 310 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।

अपने कीमती मोबाइल पाकर उनके मालिकों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी।

