रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में नवरात्र में मूर्ति स्थापना और विसर्जन को लेकर नवदुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन एक गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें समस्याओं और उनके निस्तारण पर चर्चा की गई।
नवदुर्गा सेवा समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव ने कहा कि स्थापना स्थल पर आवारा जानवरों की समस्या रहती है, जिनसे डर भी बना रहता है। इसके लिए स्वयं सेवकों के साथ पालिका को भी अवगत कराना होगा। ताकि मंदिरों और पांडाल स्थल पर आवारा जानवर न आ पाएं। मूर्ति पंडाल के आस पास बिजली व्यवस्था बनाने और पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की जाएगी। पुलिस विभाग से संपर्क पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए आरती के समय महिला एवं पुरुष कांस्टेबल की ड्यूटी लगाने की मांग की जाएगी। मूर्ति स्थापना स्थल के आसपास और विसर्जन के रास्ते के गड्ढों में डस्ट भरवाई जाए। संदीप अग्रवाल ने कहा कि विसर्जन स्थल पर मूर्ति को लेकर पानी में जाने के लिए अस्थाई सीढ़ियों की व्यवस्था की जानी चाहिए और पानी के टैंकर की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। वहीं, दशहरा के पर्व पर नारायणपुरा स्थित बंबा मूर्ति विसर्जित किए जाने पर सहमति बनपी। इस मौके पर संदीप अग्रवाल, श्यामजी गुप्ता, दीपू पोरवाल, अनिकेत राठौर, श्याम विश्नोई, शिवम गुप्ता, पियूष गुप्ता, जितेंद्र सिंह, प्रदुम्न यादव, रामजी यादव आदि मौजूद रहे।
