UP news today । एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से आ रही है जहां माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है । इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजी कारागार एस एन सावंत ने बयान जारी करते हुए कहां की माफिया मुख्तार अंसारी जेल के अंदर रोजा रखे था इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी का अनुसार उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की आज देर शाम जेल के अंदर तबीयत खराब हो गई इसके बाद जेल प्रशासन में उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेडिकल बुलेटिन जारी
प्रदेश में हाई अलर्ट
मुख्तार अंसारी की बाँदा में हुई मौत की सूचना पर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है इसके साथ ही मऊ गाजीपुर और बाँदा में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी भी की जा रही है ताकि कोई किसी तरह की अफवाह न फैलाये।