
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास गिट्टी प्लांट के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर को बचाने के चक्कर में एक कार पुलिया से खाई में जा गिरी।
सोमवार की शाम छिरिया निवासी दीपक के यहां चार युवक आए थे। देर शाम वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे घूमने निकले थे। वापस लौटते हुए गिट्टी प्लांट के पास पुलिया पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को देख चालक ने कार को सड़क किनारे बनी एक पुलिया पर खड़ा करने की कोशिश की। पुलिया की कमजोर स्थिति के कारण वह धंस गई और कार खाई में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के बाद भी कर में सवार चारों युवक सुरक्षित बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की। स्थानीय लोगों में अनिल कुमार आशीष आधी ने इस दुर्घटना के बाद पुलिया की जर्जर हालत को लेकर प्रशासन से नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया की मरम्मत न होने से भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं। प्रशासन से तत्काल इस पुलिया की मरम्मत और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई है।






