Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप,,तीन तलाक के बाद छोड़ा,,मामला दर्ज

Married woman accused her in-laws of dowry harassment, left her after triple talaq, case registered

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में दहेज लोभियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में कार न मिलने पर पति समेत ससुरालीजनों ने विवाहिता के साथ न केवल मारपीट की बल्कि तीन तलाक देकर छोड़ दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी नेहा सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शान का इंतकाल हो चुका है। उसके मां राबिया ने वर्ष 2020 को अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर उसकी शादी मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी मोहल्ला सगीर के पुत्र आमिर के साथ की थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक ठाक रहा। इसके बाद पति आमिर, सास सायरा, जेठ नाजिम, इस्तखार, जेठानी सीबा, ननद मेहजबी और देवर इरफान ने अतिरिक्त दहेज के रूप में स्कार्पियो कार की मांग शुरू कर दी। जब उसने समझाया कि पिता हैं नहीं मां की इतनी हैसियत नहीं है कि वह कार की मांग को पूरा कर सकें। इससे नाराज होकर ससुरालियों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीती 29 फरवरी को मारपीट कर ससुराल के लोग उसके जेवर व कपड़े आदि छीनकर उसे मायके ले आए और मां से कार न मिलने तक ससुराल न ले जाने की बात कही। जब मां ने समझाया चाहा तो मायके में ही मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बचाया तो पति ने तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रभारी निरीक्षक ने कही यह बात

कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment