Jalaun news today । पति व ससुरालीजन विवाहिता के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर छोड़ देने की धमकी देते हैं। पीड़िता के भाई ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी निवासी अनीस पुत्र बिल्लन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहिन की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व मोहल्ला शाहगंज निवासी शखावत के पुत्र इसराइल के साथ की थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद ससुरालियों ने बहिन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर गाली, गर्लाैज करते और उसके साथ मारपीट करते हैं। जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है। अब ससुराल के लोग बहिन को ससुराल से मायके ले जाने की बात करने लगे है। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उसने बहिन की ससुराल जानकर उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए। उल्टा नहीं ले जाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति इसराइल, ससुर शखावत, सास बिसमिल्ला, देवर शराफत व आरिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
