रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में एक विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में कार न देने पर ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी अर्पिता उर्फ श्रेया सक्सेना ने पुलिस को बताया कि उसके पिता धीरज ने उसकी शादी मई 2023 में मुरैना निवासी विकास सक्सेना के साथ की थी। लेकिन शादी में मिले दान दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने अतिरिक्त दहेज के रूप में स्विफ्ट कार की मांग शुरू कर दी। न मिलने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुलाई माह में पति विकास, ससुर ओम सक्सेना, सास नीलम, देवर विवेक, ननद मोहिनी, ननदोई विनीत, मामा सास व ससुर ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और बिना अतिरिक्त दहेज के आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।