जालौन में विवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,, मायके वालों ने लगाया ये बड़ा आरोप,, जांच में जुटी पुलिस,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में पति और पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने रात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि महिला का पति डीआईजी कार्यालय ग्रेटर नोएडा में तैनात है जो तीन दिन पूर्व ही घर आया था मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर में चुर्खी रोड स्थित श्रीराधे कालोनी निवासी रघुनंदन डीआईजी कार्यालय ग्रेटर नोएडा में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व ही वह घर आए थे अप्रैल 2024 में उनकी शादी महुआ बांध जिला महोबा निवासी कोमल सिंह की बेटी रिंकी (20) के साथ हुई थी। चर्चा है कि शनिवार की रात को किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच विवाद हो गया। झगड़े के बाद रिंकी कमरे में चली गई और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। रात में किसी समय रिंकी ने खिड़की की चौखट से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब रिंकी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने झांककर देखा तो रिंकी का शव फंदे पर लटका दिखा जिसके बाद पति ने इसकी सूचना ससुराल व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रिंकी के पिता व चाचा वीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उधर जानकारी मिलते ही कोतवाल अजीत सिंह, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को फंदे से उतरवाकर विधिक कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता कोमल सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 11 लाख रुपए नकद व दान दहेज देकर पिछले साल ही रिंकी की शादी रघुनंदन से की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट करते थे। बेटी से फोन पर बात भी नहीं करने देते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लिलार ससुराल के लोगों ने बेटी को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुर विजय पाल, सास किरण व देवर रामजी व मौसा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीओ ने कही यह बात

इस सम्बंध में सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है। पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment